छत्तीसगढ़

किसानो को दी गयी कृषि योजनाओं की जानकारी मुड़पार-

किसानो को दी गयी कृषि योजनाओं की जानकारी
मुड़पार-विगत दिवस विज्ञान सभा जन विज्ञान केन्द्र मुड़पार में मुड़पार के कृषको को एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण में कृषि विस्तार अधिकारी धनेश्वर ठाकुर द्वारा कृषकों को लाभकारी विभिन्न योजनाए जैसें नलकुप खनन, बिज, दवाई, कृषि यंत्र वितरण, अनुक्षण, केचुआ खाद्य निर्माण हेतु योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया। विनोद चतुर्वेदी सहायक तकनीकी मैनेजर नरहरपुर द्वारा आत्मा परियोजना अंतर्गत, प्रदर्शन, एक्सपोजर, विजिट कृषक पाठशाला, कृषक पुरूस्कार, कृषक मेला जैसे योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षण में बताया गया ।
महानदी कृषि उत्पादक संगठन एवं वृत्ती संस्था के प्रमुख सतीश चन्द्र मिश्रा द्वारा किसानो को खाद्य बीज दवाई की समुचित बाजार व्यवस्था की जानकारी साथ में किसानो को एकजुट संगंठित होकर कृषि कार्यो को करने हेतु प्रेरित किया।
जनविज्ञान केन्द्र प्रभारी एल.आर. सिन्हा द्वारा खेतों में पैरा को जलाने से जमीन पर पड़ने वाले उसके दुष्प्रभाव की जानकारी किसानों को दिया, प्रशिक्षण में उज्ज्वल किसान क्लब के सभी पदाधिकारी सदस्यों के साथ-साथ ग्राम पटेल शिवचरण वट्टी कृषक, समारू वट्टी, महेश, अशोक, राजेन्द्र मंडावी, शिवचरण जुर्री, श्रीमति वन्दना बघेल उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button