छत्तीसगढ़

पंडरिया विधानसभा के ग्राम सैहामालगी में चल रहे नवधा रामायण में शामिल हुए नीलू चंद्रवंशी

*पंडरिया विधानसभा के ग्राम सैहामालगी में चल रहे नवधा रामायण में शामिल हुए नीलू चंद्रवंशी

कुंडा:- ग्राम सैहामाल्गी में अखंड नवधा रामायण में भगवान श्री राम जी की कथा श्रवण करने पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटीअध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने सर्वप्रथम रामायण की पूजा अर्चना श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया फिर लोगो के साथ बैठ कर कथा श्रवण किए ग्रामवासी से मेल मुलाकात किए फिर वहां से प्राण खैरा में मातर मंडई कार्यक्रम में शामिल हुए साथ मे विधायक ममता चंद्राकर भी शामिल हुईं मातर मंडई कार्यक्रम को संबोधन करते हुए नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि हमार छत्तीसगढ़ के संस्कृति एवं परम्परा रहा है कि हम सब मिलकर मातर मंडई का आयोजन करते हैं हमर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भपेश बघेल जी एवं वन पर्यावरण आवास एवं विधि विधायी मंत्री मोहम्मद अकबर जी भी छत्तीगढिया हे किसान के बेटा हरे और हमर छत्तीसगढ़ के सभी त्योहार को महत्त्व दे रहे है औऱ छत्तीसगढ़ के सभी त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं, औऱ हमर मुख्यमंत्री जी यादव समाज के लिए गो धन न्याय योजना लाये है इस योजना से खासकर यादव समाज के लोगो को सबसे ज्यादा लाभ हो रहा है छत्तीसगढ़ के सभी ग्राम में यादव समाज के लोग बरदी चराने के लिए लगे हैं और गौठान में जितना भी गोबर निकलते हैं सभी गोबर बरदी चराने वाले यादव का होता है और सभी गोबर को बेचते जोकि प्रतिदिन 1000 – 1500 रु के गोबर बेच रहे हैं इस प्रकार कांग्रेस सरकार की गो धन न्याय योजना से यादव समाज के लोगों को बहुत फायदा हो रहा है और गोबर खरीदी कार्य का शुभारंभ भी विधायक के साथ किया उक्त कार्यक्रम में प्रान खैरा के सरपंच कुलेस्वर चंद्राकर, मौजी राम कश्यप,योगेश केसरवानी,रमाकांत शुक्ला, टीकम शर्मा, भरत साहू,नीरज चंद्रवंशी, दीपक सप्रे ,उप सरपंच सैहमालगी,अजय चंद्राकर,एवम प्रान खैरा के समस्त ग्रामवासी सहित क्षेत्र के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button