एक हैंडपंप के सहारे पूरा गांव, नदी नाले की पानी पीने के लिए मजबुर ग्रामीण
एक हैंडपंप के सहारे पूरा गांव, नदी नाले की पानी पीने के लिए मजबुर ग्रामीण
राजा ध्रुव ।जगदलपुर /तोकापाल ब्लॉक के सलेपाल 2 में एक ही हेड पंप के सहारे 180 घरों के परिवारों कर रहे जीवन यापन वैसे देखा जाए तो हेड पंप 2 है पर करीब 5 साल से बन्द पड़ा है जिससे एक ही हेड पंप के सहारे पूरा गांव बेबस
पानी के तलाश में दर दर भटकते तो कभी नाले की पानी पीने में मजबुर है ग्रामीणों हम बात कर रहे हैं जगदलपुर से 40 कि. मी की दूरी पर स्थित तोकापाल ब्लॉक के सालेपाल की जो पूरे साल एक ही हेड पंप के पानी पर निर्भर है गर्मी बढ़ने के साथ ही इनकी समस्या और बढ़ जाती है कभी नाले की पानी तो कभी नदी की पानी नसीब होता है यह तक पानी की तलाश में 15 कि.मी की दूरी पैदल चल कर पानी पीने योग्य मिल पाता है कई बार ग्रामीण ग्राम पंचायत सालेपाल 2 के सचिव को कहने पर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया ।
इस पीड़ा को सुनने वाला कोई नहीं है। गांव में दो ही हैंडपंप है जो एक कई सालों से खराब पड़ा हुआ है एक हेड पंप चालू तो है पर पानी खारा हो चुका है।
हैंडपंप पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि वे तो जैसे-तैसे इस हैंडपंप से पानी भरकर प्यास बुझा ही लेते हैं, अभी गर्मी आने वाली है पानी के लिए जिससे काफी मुश्किल झेलना पड़ता जलदय विभाग को इस ओर ध्यान देना की आवश्यकता है।