छत्तीसगढ़
जिले में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत सोलर ड्यूल पंपों की हो रही स्थापना
जिले में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत सोलर ड्यूल पंपों की हो रही स्थापना
नारायणपुर 07 फरवरी 2021 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहयोग से नारायणपुर जिले में 21 स्थलों में सोलर ड्यूल पंपों का स्थापना कार्य किया जाना है। जिसमें संबंधित ग्राम पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और क्रेडा विभाग के गठित संयुक्त समिति के सदस्यों द्वारा ग्रामों में स्थल चयन कर सोलर ड्यूल पंपों का स्थापना कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन योजना के तहत नारायणपुर जिले में पहली बार 12 मीटर अथवा 9 मीटर ऊंचाई के सोलर ड्यूल पंप संयंत्रों का स्थापना कार्य किया जा रहा है, अब तक ग्राम सुपगांव और तेलसी में 12 मीटर ऊंचाई के सोलर ड्यूल पंपों का स्थापना कार्य किया जा चुका है। वहीं ग्राम पुसागांव और कुरूषनार में 09 मीटर ऊंचाई के सोलर ड्यूल पंपों का स्थापना कार्य किया जा चुका है, जिससे ग्रामों में अधिक से अधिक दूरी तक बसे परिवारों तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा स्थापित पाईप लाईन सप्लाई के माध्यम से जल प्रदाय कार्य किया जा सके।