छत्तीसगढ़

बैठक कार्यवाही

*बैठक कार्यवाही*

आज 07.02.2021 दिन-:रविवार को आदित्य शाकद्वीपीय युवा कल्याण समिति के नवयुवक इकाई का महत्वपूर्ण एवं परिचयात्मक बैठक कवर्धा में आयोजित हुआ। बैठक का मुख्य विषय संस्था से नए पीढ़ी को जोड़ने का था।
बैठक का प्रारंभ श्री भुवन भास्कर के पूजा एवं सूर्य सूक्त से हुआ।
*●सूर्य पूजा के ततपश्चात हमारे आदित्य शाकद्वीपीय युवा कल्याण समिति छत्तीसगढ़ के संचालक श्री संतोष शर्मा,वरिष्ट सलाहकार श्री उदय शर्मा जी,कोसाध्यक्ष श्री मारुतिशरण शर्मा जी
कार्यकारी अध्यक्ष श्री द्विव्य प्रकाश शर्मा जी समुस्थित नवयुवक इकाई को संगठित कैसे होना है,हम क्या कर सकते है समाज के लिए ,लोगो को कैसे जोड़े, आदि बहुत से विषयो पर प्रेरणादायक व्यख्यान प्रस्तुत किये।*

आज के बैठक में निर्धारित 5 बिन्दुओं पर सभी सदस्यों ने अपना मन्तव्य क्रमबद्ध रखते हुए आपस में संकल्पित हुए की हम इस इकाई से प्रत्येक सदस्यों को जोड़ने के कटिबद्ध है।बिन्दुवार निम्न चर्चा प्राप्त सभी सदस्यों के माध्यम से सफलता पूर्वक हुआ।निम्न विषयो पर सारगर्भित चर्चा हुआ।
●आगामी महासभा में नवयुवकों को मिलने वाली जिम्मेदारी के लिए सभी तैयार।
●लोगो को चर्चा करने और उनको जोड़ने के लिए सब को प्रेरित करेंगे।
●सामाजिक उत्थान हेतु प्रयास हो।
●किसी भी कार्य हेतु सामाजिक भवन होना अति अनिवार्य ताकि क्रिया कलाप को अच्छे से संचालित कर सके।

आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा हुआ इस बैठक में निम्न सदस्य उपस्थित थे।
श्री आशुतोष शर्मा जी,श्री अविनाश शर्मा जी,श्री दीपेंद्र शर्मा जी,श्री तरुण शर्मा जी,श्री नीरज शर्मा जी,श्री तरुण शर्मा जी,श्री सतीश पाण्डेय जी,श्री दीपक शर्मा जी,श्री अभय पाण्डेय जी,श्री किशन शर्मा जी,श्री सत्यम शर्मा जी,श्री अमित शर्मा जी,श्री तुषार शर्मा जी,श्री शेषनारायण शर्मा जी,श्री लोमस शर्मा जी,श्री अनिरुद्ध शर्मा जी,श्री अंकित शर्मा, श्री देवांशु शर्मा जी,श्री पीयूष शर्मा जी,श्री शुभम शर्मा जी श्री अनुराग शर्मा जी बैठक में उपस्थित थे।

प्रेषक*
*पं.शुभम शर्मा*
*सहसचिव सह सूचना प्रसारण प्रभारी*
*मगवाणी छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिनिधि*
*मगवाणी छत्तीसगढ़ जिला संयोजक*
*आदित्य शाकद्वीपीय युवा कल्याण समिति छत्तीसगढ़*

Related Articles

Back to top button