मां गायत्री मंदिर पेंड्री कला कुंडा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पन्द्रह जोड़ो का सामुहिक विवाह
मां गायत्री मंदिर पेंड्री कला कुंडा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पन्द्रह जोड़ो का सामुहिक विवाह
0 स्थानीय जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
कुंडा-मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत कल 8 फरवरी सोमवार को एकीकृत बाल विकास परियोजना कुन्डा के द्वारा गायत्री मंदिर परिसर पेंड्री कला में आयोजित किया जा रहा है जिसमे लगभग पन्द्रह जोड़ो का विवाह कराया जाएगा । उक्त कार्यक्रम में पंडरिया विधायक , कबीरधाम जिला पंचायत अध्यक्ष , पंडरिया जनपद अध्यक्ष , उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्य गण , संरपच ग्राम पंचायत कुण्डा , पेन्ड्री कला अतिथि के रूप में शामिल होकर वर-वधु को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद देंगे ।
कुंडा परियोजना अधिकारी श्री बृजेश कुमार सोनी ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार/मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अन्तर्गत कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को योजना अन्तर्गत लाभ दिलाया जाना है। योजना अन्तर्गत प्रत्येक कन्या के विवाह हेतु अधिकतम 25,000/- रूपये की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान है। इसमें से वर-वधु हेतु श्रृंगार सामग्री पर राशि 5,000/- रूपये, अन्य उपहार सामग्री पर राशि 14,000/- रूपये, वधु को बैंक ड्राफ्ट या नगद के रूप में राशि 1,000/- रूपये तथा सामूहिक विवाह आयोजन पर प्रति कन्या राशि 5,000/-रूपये तक व्यय करने का प्रावधान है। कल पन्द्रह जोड़ो की सामुहिक विवाह होना है जिसकी तैयारी पूरी कर लिया गया है ।
विवाह हेतु संपर्क
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन 27 फरवरी को और आयोजित किया जाएगा जो हितग्राही 08 फरवरी को शामिल नही हो पा रहे है वो अपने निकटतम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवक्षेक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कवर्धा से संपर्क कर शामिल हो सकते हैं ।