छ.ग. सरकार की कार्य की संतराम नेताम का संदेश वाहन पहॅुचा धनोरा बाजार
के शशिधरण
केशकाल/धनोरा। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का दिनांक 27 जनवरी 2021 को केशकाल विधानसभा के कोंगेरा (विश्रामपुरी) आगमन पर श्री संतराम नेताम विधायक द्वारा सरकार की उपलब्धियाॅ को क्षेत्र के हाट बाजार एवं गाॅव-गांव पहॅुचाने के लिए मुख्यमंत्री से वाहन का उदघाटन कराया था संत चले आपके द्वार कार्यक्रम की विकास वाहन गांव-गांव बाजार हाटों में पहॅुचने के साथ बाजार से विधायक संतराम नेताम को अपने मोबाईल से सीधा संवाद करने के साथ समस्या सूना जाता है, इस अभियान के तहत संत चले आपके द्वार कार्यक्रम के तहत संतराम नेताम का विकास वाहन प्रचार के तहत दिनांक 06 फरवरी 2021 को साप्ताहिक बाजार धनोरा पहॅुचकर ग्राम पंचायत धनोरा में ग्रामीणों का समस्या सुने व उनके समस्याओं को विधायक संतराम को जानकारी होने के साथ अपने क्षेत्र में संत पहॅुचे आपके द्वार कार्यक्रम को अच्छा जन समर्थन मिलने का जानकारी विश्वस्त सूत्रों जिसके तहत से प्राप्त है।