छत्तीसगढ़

पुलिस की पाठशाला का लोकार्पण शहीद की बेटी सुनील सिंह व आईजी डॉगी ने किया शुभारभ

 

पुलिस की पाठशाला का लोकार्पण
शहीद की बेटी सुनील सिंह व आईजी डॉगी ने किया शुभारभ

एंकर, पुलिस की पाठशाला निःशुल्क पुस्तकालय का लोकार्पण एसपी कार्यालय में शहीद की बेटी सुनील सिंह व आईजी रतनलाल डांगी द्वारा किया गया
वाचनालय का नाम अमर शहीद प्रधान आरक्षक शिवनारायण बघेल के नाम पर रखा गया।
पुस्तकालय की नींव एसपी सूरज सिंह परिहार द्वारा रखा गया है।इनके साथ अन्य प्रशसनिक अधिकारी का भी सहयोग रहा है।लोकार्पण कार्य को सम्बोधित करते हुए।आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि आज का दिन जिला जीपीएम के लिए ऐतिहासिक है।पुलिस की पाठशाला के नाम से जो लाइब्रेरी शुरू हुईं हैं।वह विद्यर्थियों के साथ साथ आमजन के लिऐ भी रामबाड़ साबीत होगा।कलेक्टर नम्रता गांधी वाचनालय स्थापना को लेकर एसपी सूरज सिंह परिहार की तारीफ की।उन्होंने समाजहित के कार्यो के लिए अन्य लोगो को भी आगे आने के लिए आव्हान किया 

 

कार्यक्रम में पुस्तकों के रूप में योगदान करने वाले स्थानीय लोगो को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।कुछ छात्र छात्राओं को वार्षिक मेम्बरशिप कॉर्ड दिया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईजी रतनलाल डांगी ,कलेक्टर जीपी एम, सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव रविप्रकाश दुबे, शिक्षा विभाग अफसर ,पुलिसकर्मि व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button