छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नर्सो की सेवाओं की स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की सराहना

दुर्ग। विश्व नर्स दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में मासिक बैठक बाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महासचिव सैय्यद असलम ने उपस्थित गाम्रीण स्वास्थ्य संयोजिकओ का सम्मान पुष्प भेंट कर किया। हर वर्ष 12 मई को फ्लोराइट नाईट एंगल की स्मृति मे विश्व नर्स दिवस मनाया जाता हैं। श्री असलम ने बताया कि मरीजों की देखभाल, ओर चिकित्सको के परिचायक के रूप मे सहयोगी की आवश्यकता को  फ्लोरा मेडम ने एक इंग्लैंड मे परिचारिका स्कूल की स्थापना की। जिसके परिणाम स्वरूप विश्व मे मरीजों की देखभाल, मलहम पट्टी, डाक्टर की सहयोगी के रूप मे नर्स परिचायिका मिली।

इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण चिकित्सा पद्धति मे परिचायिका नर्सों की महवपूर्ण जिम्मेदारी व भूमिका है । इस अवसर पर सैय्यद असलम ने कहा कि माता मृत्यु व शिशु मृत्यु मे कमी मे स्वास्थ्य संयोजिकओ, की अति महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रसव कार्य, मरीजों की देखभाल मे स्टाफ नर्स, नर्सिग सिस्टर, ए एन एम, एल एच व्ही भी कैडर की भूमिका है आज इस अवसर पर  श्रीमति रूमा पटेल, श्रीमति गीता वर्मा,श्रीमती बेना चंद्राकर, श्रीमति उषा वर्मा, श्रीमती आसुति दत्ता, श्रीमती बेबी हलधर,कु नीना चक्रवर्ती, पी स्विमी,आर विशवास, वंदना चौधरी, सहित सभी सेक्टर की गाम्रीण स्वास्थ्य संयोजिकओ को बधाइयां प्रेषित कर सम्मान किया गया इस अवसर पाटन बी ई टी ओ बी एल वर्मा, सहायक चिकित्सा अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा,श्रीमति जया,गामेश सासू ,नरेन्द्र साहू, खिलेन्द कुररे, संदीप चंद्राकर, आर के श्रीवास्तव, आर के बंजारे, कपिल भोसले, यशवंत साहू जगदीश साहू,राकेश सार्वा, सहित बडी संख्या मे कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button