छत्तीसगढ़

ग्राम पुटपुरा में एक दिवसीय मड़ाई मेले का आयोजन हुआ

ग्राम पुटपुरा में एक दिवसीय मड़ाई मेले का आयोजन हुआ

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
जांजगीर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पुटपुरा में हुआ एक दिवसीय मेले का आयोजन जिसमे 1 दिन का मेला लगा था मेन रोड नावा तलाब में नांगली का आयोजन रखा गया था वही बच्चों को सिंगार झांकी भी पूरे गांव में निकाला गया संजय तिवारी ने बताया यह आयोजन कई वर्षों के बाद इस तरह के आयोजन हुआ इसको लेकर के सरपंच ग्राम पंचायत के दशरथ डाहरे ने बड़े ही तन्मयता के साथ ग्राम वासियों के खुशी के लिए यह आयोजन गाँव में करवा या जिसको लेकर के ग्राम नयन तिवारी बोनु सोनू तिवारी परमेश्वर बरेठ दिनेश राजा सहित
युवाओं बच्चों में खुसी का नई लहर दिखा लोगों में काफी उत्साह उमंग यह आयोजन कई वर्षों बाद देखने के लिए मिला वही धीरे धीरे हर चीज विलुप्त होते जा रहे है इसी को देखते हुए इस तरह का आयोजन कर उन चीजों को याद कर उनसे हमे शिख मिलता है ,यह आयोजन को कराने में ग्राम पंचायत पुटपुरा के सरपंच दशरथ लाल डॉहरें एवं उपसरपंच अरुण राठौर समस्त पंच गड़ एवं ग्राम वासियों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ

Related Articles

Back to top button