छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सीआईआई टीम छत्तीसगढ़ का भिलाई प्रवास
भिलाई। कन्फेडरेशन ऑफ इण्डियन इण्डस्ट्रीज सीआईआई टीम छत्तीसगढ़ के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिगण एक दिवसीय प्रवास पर बुधवार को भिलाई इस्पात संयंत्र भ्रमण पर आये। इस दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने बीएसपी के सीईओ ए के रथ एवं संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से सौजन्य मुलाकात की।
इस प्रतिनिधि मंडल में उद्योगों और व्यावसायिक संगठनों कल्पतरू पॉवर, बजरंग पॉवर एवं इस्पात लिमिटेड, जीएमआर एनर्जी, सारदा एनर्जी एवं मिनरल्स लिमिटेड, पॉलीबांड इन्सुलेशन प्राइवेट लिमिटेड, गोदावरी पॉवर एवं इस्पात लिमिटेड, रियल इस्पात एवं पॉवर लिमिटेड, श्री नाकोडा इस्पात, बॉल्को एवं सीआईआई के अधिकारीगण शामिल थे।