खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सिंटर प्लान्ट तीन ने मनाया अपना स्थापना दिवस और 15 एमटी उत्पादन का उत्सव, Sinter Plant 3 Celebrates its Foundation Day and 15 MT Production Festival

भिलाई /  भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लान्ट-3 ने अपना 19 वाँ स्थापना दिवस के साथ-साथ सिंटर मशीन-2 से 15 मिलियन टन उत्पादन के उत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर सिंटर बिरादरी ने केक काटकर उत्सव का आगाज किया। इस दौरान कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन राकेश, कार्यपालक निदेशक वक्र्स राजीव सहगल, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सर्विसेज एसएन आबिदी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी आयरन एस सूर्यवंशी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी एम एंड यू  अरविंद कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, संयंत्र के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारी, श्रम संघ के प्रतिनिधि और सिंटर प्लांट के कर्मचारी व अधिकारीगण उपस्थित थ। महाप्रबंधक प्रभारी एसपी-3 एस वी नंदनवार ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए स्थापना दिवस तथा सिंटर प्लान्ट के 70 मिलियन टन उत्पादन प्राप्त करने के अवसर पर सिंटर प्लांट बिरादरी को बधाई दी। राजीव सहगल, ईडी वक्र्स ने सेल-बीएसपी के सिंटर प्लांट 3 के 19वें स्थापना दिवस के तथा सिंटर मशीन-2 से 15 मिलियन टन उत्पादन के अवसर पर संबोधित करते हुए सभी हितधारकों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के मील का पत्थर आपको बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने सिंटर प्लांट 3 के प्रतिबद्ध और तकनीकी रूप से मजबूत टीम के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमें शटडाउन का सर्वोत्तम उपयोग कर निर्धारित उत्पादन स्तरों को पार करना चाहिए। एस के दुबे, ईडी पी एंड ए ने कहा कि ब्लास्ट फर्नेस की सफलता सिंटर प्लांट्स पर निर्भर करती है। सिंटर प्लांट्स को बेहतर उत्पादन के लिए सभी अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग करना चाहिए। ए के भट्टा, ईडी प्रोजेक्ट्स ने सिंटर प्लांट में किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की और कहा कि प्रोजेक्ट्स डिपार्टमेंट का पूरा सहयोग सिंटर प्लांट के साथ है। राकेश, ईडी एमएम ने कहा कि ब्लास्ट फर्नेस और सिंटर प्लांट एक दूसरे पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने काम पर गर्व करना चाहिए और हमारा मकसद यह होना चाहिए कि सिंटर की कमी के कारण उत्पादन को नुकसान न हो ।

Related Articles

Back to top button