भिलाई निगम क्षेत्र में 23 बकायेदारों ने अब तक नही जमा किये 76 लाख से अधिक रूपये, 23 defaulters have not deposited more than 76 lakh rupees in Bhilai Corporation area

टेक्स जमा करने निगम ने जारी किया कुर्की वारंट
कुर्की वारंट की सूचना तामिली कराने निकले निगम के कुर्की अधिकारी
भिलाई / नगर निगम क्षेत्र के 23 बकायेदारों को कुर्की का वारंट जारी किया गया है! वर्षों से कई लोगों ने अब तक 76 लाख 26 हजार 622 रूपये अपना संपत्तिकर जमा नहीं किया है! जिनके विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के लिए निगम ने कुर्की वारंट जारी किया है! कुछ दिन पूर्व निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बैठक लेकर संपत्तिकर सहित अन्य वसूली की समीक्षा की थी! उसी दौरान उन्होंने निर्देश दिए थे कि ऐसे बकायेदार जिन्होंने कई वर्षों से अपना संपत्तिकर जमा नहीं किया है उनके विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाए! इसी के तहत प्रथम क्रम पर 23 बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कुर्की वारंट जारी किया गया है! कई बकायेदार वर्ष 1999 से अपना टैक्स जमा नहीं किए हैं वहीं कई बकायेदार वर्ष 2017-18 का संपत्तिकर जमा नहीं किए हैं उन्हें भी वारंट जारी किया गया है! कुर्की वारंट जारी होते ही निगम के कुर्की अधिकारी सूचना तामिली कराने बकायेदारों से संपर्क कर रहे हैं! कुर्की अधिकारी बालकृष्ण नायडू ने बताया कि सूचना तामिली होने पर कुछ बकायेदारों ने टैक्स जमा भी किया है, टैक्स जमा करने 20 फरवरी तक की मोहलत दी गई है, निर्धारित अवधि में टैक्स जमा नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी! इसमें से 2 बकायेदारों ने राशि जमा कर दी है! संपत्तिकर अधिकारी एवं उपायुक्त तरुण पाल लहरें ने कुर्की अधिकारी को कुर्की वारंट का क्रियान्वयन कर पालन प्रतिवेदन देने के निर्देश भी दिए है! संपत्तिकर के बकायेदारों पर निगम ने सख्ती दिखाना प्रारंभ कर दिया है! इन बकायेदारों का 76 लाख 26 हजार 622 रूपये है बकाया इन 23 बकायादारों ने अब तक 76 लाख 26 हजार 622 रूपये टेक्स जमा नही किये है। बकाया राशि जमा करने निगम ने लाईट इंडस्ट्री एरिया के विवेक मिश्रा का 504480 रू., एसोसिएट ऑटोमोबाइल के अजय डालमिया का 176268 रू., नंदनी रोड श्रमिक नगर छावनी के दीदार सिंह का 118286 रू., हिन्दूस्तान केमिकल शंकर नगर के अब्दूल वाहिद ताजर का 521896 रू., प्राइवेट लाइट इंडस्ट्री एरिया के नीरज अग्रवाल का 174208 रू., प्रशिक्षण यूनिट शंकर नगर छावनी चौक के एम.एस प्रिसिजन का 484596 रू., लाईट इंडस्ट्री एरिया के विमल वर्मा का 245483 रू., लाईट इंडस्ट्री एरिया जय भारत कंपनी के नितीन अग्रवाल के 132213 रू., इंडस्ट्रीय एरिया के नरसिंग कुकरेजा का 292931 रू., मिश्रा इंजी. वक्र्स श्रमिक नगर छावनी के राकेश मिश्रा का 1113547 रू., लाइट इंडस्ट्रीज एरिया वार्ड 17 के गोल्डन फर्नीचर मार्ट का 394045 रू., छत्तीसगढ़ इंजी. के हेमन्त कुमार सोनी का 259041 रू., आयुष इंडस्ट्री लक्ष्मण नगर छावनी के सुरेश सुरी का 296547 रू., पुरमानिया ट्रेडिंग शंकर नगर छावनी के प्रमोद कुमार अग्रवाल का 118224 रू., लक्ष्मण नगर छावनी के मित्तल इंडस्ट्रीज का 148256 रू., इंडस्ट्रीय एरिया छावनी के रॉयल इंडस्ट्रीज का 197793 रू., श्रीराम इंडस्ट्रीज लक्ष्मण नगर के जय प्रकाश अग्रवाल का 301427 रू., आरके इंडस्ट्रीज ट्रांसपोर्ट नगर के आरके गुप्ता का 646159 रू., खुर्सीपार धर्मकांटा के पास स्टील ट्रेडिंग कंपनी का 217270 रू., पावर हाउस रविशंकर शुक्ल मार्केट के इन्द्रा. बी. शाह का 206106 रू., पड्डा प्राईड जीई रोड के श्रीमती प्यारा कौर का 1077846 रू. संपत्तिकर बकाया है। इनको 20 फरवरी तक जमा करने नही तो कुर्की जब्ती करने का नोटिस दिया गया है। कुर्की वारंट की दूसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी ।