बोड़ला: ग्रामीण को नही मिल रहा रोजगार वही ग्राम पंचायत लूप में सरपंच ग्रामीणों को रोजगार न देकर जेसीबी से करा रहे काम

बोड़ला: कबीरधाम जिला के जनपद पंचायत बोड़ला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लूप में सरपंच और ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव, रोजगार सहायक के द्वारा पुल निर्माण कार्य में जमकर मनमानी की जा रही है मजदूरों के स्थान पर मशीनों से काम कराया जा रहा है,कोरोना जैसी विकट परिस्थितियों में जहां काम ढूंढने में लोगो के पसीने छूट रहे है वही आये हुए सरकारी काम का भी फायदा ग्राम पंचायत लूप के आदिवासी ग्रामीणों को नही मिल रहा है बोड़ला तहसील के आदिवासी अंचल के तहत आने वाले ग्राम पंचायत लूप में मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे पुल निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन का उपयोग ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक के द्वारा कराए जाने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाए जा रहे हैं। ग्राम पचांयत लूप के तहत आने आश्रित ग्राम नर्सरभीरी में पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है। मनरेगा के तहत कराए जाने वाले निर्माण कार्य में मशीनों का उपयोग किया जाना पूर्णतः वर्जित है,बावजूद भी निर्माण कार्य में मशीनों का उपयोग ग्राम पंचायत लूप में सरपंच द्वारा किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अफसरों के द्वारा कार्यवाही ना किए जाने से आदिवासी क्षेत्रों के ग्राम पंचायतो में सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक के हौसले बुलंद हैं।
सरपंच प्रतिनिधि जगदम्बा साहू का कहना है कि जेसीबी से काम कराने का स्टीमेट आया है इस लिए जेसीबी से काम कराया जा रहा है।