छत्तीसगढ़

निर्माण कार्यों में ढिलाई पर होगी कार्यवाही वर्ष 2018-19 में स्वीकृत कार्यों को मार्च तक पूरा करने के निर्देश

निर्माण कार्यों में ढिलाई पर होगी कार्यवाही
वर्ष 2018-19 में स्वीकृत कार्यों को मार्च तक पूरा करने के निर्देश
.
कांकेर – कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज निर्माण कार्य से जुड़े विभागों जैसे- ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी इत्यादि विभागों के इंजीनियरों और संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर सांसद एवं विधायक निधि, बस्तर एवं दक्षिण क्षेत्र विकास प्राधिकरण, पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, खनिज न्यास निधि इत्यादि मद में स्वीकृत निर्माण कार्यों में प्रगति की समीक्षा करते हुए वर्ष 2018-19 में स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों को मार्च माह तक पूरा करने के लिए निर्देशित किया है। ग्राम पंचायत सचिवों जिनके द्वारा निर्माण कार्यों में ढिलाई बरती जा रही है, उनके विरूद्ध विभागीय जांचकर कड़ी कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे को निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने इंजीनियरों की बैठक लेकर प्रत्येक निर्माण कार्य की एजेंसीवार समीक्षा किया एवं कार्यों में प्रगति की अद्यतन स्थिति और उसके भुगतान के संबंध में जानकारी लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये, साथ ही आगामी माह सेे प्रत्येक माह के 05 तारीख तक निर्माण कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। बैैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, सभी निर्माण विभागों के कार्यपालन अभियंता, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त तथा सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button