पुलिस अधीक्षक द्वारा फोरलेन में निर्माणाधीन फ्लाई ओव्हर कार्य स्थल का किया मुआयना, Superintendent of Police inspected the flyover work site under construction at Fourlane
प्रशांत ठाकुर ने अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
भिलाई / पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-53 फोरलेन में हो रहे निर्माणाधीन फ्लाई ओव्हर कार्य स्थल कुम्हारी, डबरापारा, पावर हाउस एवं चन्द्रामौर्या-सुपेला में जाम से निजात दिलाने एवं कार्य को जल्द पूर्ण करने के लिए गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, अभिताभ शर्मा, जोन आयुक्त नगर निगम भिलाई, गोविन्द अहिरवार, एसडीओ एन.एच. पीडब्ल्यूडी, बी.एल. देवांगन, प्रोजेक्ट मैनेजर, तापस, रायल इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड, शिखारे, एई सीएसईबी, व्ही के डहरिया ईई सीएसईबी, विश्वकर्मा, सीएसईबी के साथ संयुक्त निरीक्षण किये और अधिकारियों तथा ठेेकेदारों को निर्देश दिये कि
राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में मार्ग में सड़क के खराब हो चुके हिस्सो का मरम्मत कार्य एवं डामरीकरण कार्य शीघ्र किया जाये,डामरीकरण के पश्चात सड़क पर व्हाईट प्लास्टिक पेन्ट से मार्किग करे जिससे वाहन चालकों को सुविधा हो। वाहन चालको की सुविधा के लिए सूचनात्मक साईन बोर्ड लगायें। निर्माणधीन क्षेत्र में जहां-जहां पर्याप्त स्थान है वहां रोड की चौड़ाई को बढ़ाने के लिए कहा गया। डायवर्सन रोड पर जगह-जगह ”नो पार्किगÓÓ व ”रांग साईड मूव्हमेंटÓÓ संबंधी चेतावनी परक बोर्ड लगाने और निर्माणाधीन फ्लाई ओव्हर को जल्द से जल्द तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अलावा छ.ग. राज्य विद्युत मंडल को अनावश्यक नेशनल हाईवे में स्थापित बिजली के पोल को हटाने, नेशनल हाईवे में रोड के किनारे अतिक्रमण हो हटाने हेतु संबंधित नगर निगम को तथा यातायात पुलिस को विपरीत दिशा से वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया। इस मौके पर यातायात पुलिस के अधिकारियों सहित निर्माण एजेन्सी के इंजीनियर व मैनेजर भी उपस्थित थे।