खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
16 को होगा रिसाली निगम महापौर पद का आरक्षण, Reservation for the post of Risali Corporation Mayor on 16th
भिलाई / नवगठित रिसाली नगर निगम के पहले महापौर पद का आरक्षण 16 फरवरी को किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की ओर से इस आशय का सूचना जारी कर दिया गया है। वर्ष 2021 में होने वाले नगर पालिक निगम रिसाली के आम निर्वाचन हेतु छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत महापौर पद का आरक्षण किया जाना है। आरक्षण की कार्यवाही 16 फरवरी मंगलवार को सुबह 11.30 बजे से मिटिंग हाल नं. 4 एनेक्सी ब्लाक-5 तीसरी मंजिल इन्द्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर में संपन्न किया जाएगा।