छत्तीसगढ़

सावधान वर्ना आपको भी कोई ऑनलाइन ठग सकता है

 

छत्तीसगढ़ रायपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य के गौरव, छत्तीसगढ़ के रसखान कवि श्री मीर अली मीर जी जो लोगों के ज़हन में बसने वाले साहित्यकार है उनके नाम से फेसबुक एप्प पऱ किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है जो की साहित्य प्रेमियों तथा आम जनों को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है और उसे एक्सेप्ट करने पऱ मैसेंजर के माध्यम से कुछ मीठी मीठी बातें करने के बाद पैसे की मांग करता है | तथा गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि से पैसे भेजनें को कहता हैँ और सुबह वापस लौटा दूंगा कहता है और इस तरह वरिष्ठ साहित्यकार मीर अली मीर जी के नाम से लोगों को ऑनलाइन ठगता है | फिर हाल मीर अली मीर जी ने इस बात की सुचना रायपुर पुलिस की साइबर सेल की टीम को दे दिया है और अपने चाहने वालों से अपील की है की फेसबुक पऱ उनके नाम से आने वाले किसी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करें और अलर्ट रहे ताकि आप भी किसी ऑनलाइन ठगी के शिकार होने से बच सके | उक्त समस्त बात की जानकारी मीर अली मीर जी के द्वारा बताई गईं है |

Related Articles

Back to top button