बोड़ला: 1CG स्वच्छता विद्यालय, हॉटल,मोहल्ला, हॉस्पिटल, बाजार,कार्यालय प्रतियोगिता का सम्मान पत्र देने पहुँची नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू

बोडला: गुरुवार को नगर पंचायत बोड़ला में नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश में स्वच्छ भारत मिशन(शहरी) छत्तीसगढ़ अंतर्गत नगर पंचायत बोड़ला शहर द्वारा वर्ष 2020-2021 में आयोजित 1CG
स्वच्छता विद्यालय, हॉटल,मोहल्ला, हॉस्पिटल, बाजार,प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी लोगों को नगर पंचायत बोड़ला द्वारा आज सम्मान पत्र दिया गया है साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा आग्रह किया गया कि आप लोग स्वच्छ के प्रति आपके योगदान एवं भविष्य में भी आपसे उत्कृष्ट कार्य की अपेक्षा करते हुए यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री रामचरण साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बोडला, श्री संतोष अवस्थी उपाध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला,श्री ओमप्रकाश शर्मा सभापती बोडला,श्री भरत गुप्ता पार्षद,श्रीमती शशि खरे पार्षद,श्री तुलसी पटेल,श्री रामेश्वर यादव, श्री सुखनन्दन दाऊ,श्री रामचरण साहू अध्यक्ष प्रतिनिधि, CMO नगर पंचायत बोड़ला,PIU बोड़ला
एवं समस्त कमर्चारी गण उपस्थित रहे हैं।
जीवन यादव बोड़ला 09131305298