छत्तीसगढ़
दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने शिविर
दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने शिविर
कांकेर समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के शतप्रतिशत प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए गत दिवस जनपद पंचायत चारामा में एक दिवसीय श्वििर का आयोजन किया गया। सिविर में 432 दिव्यांगजनों मेडिकल प्रमाण पत्र बनाये गये तथा 82 दिव्यांगजनों का नवीनीकरण एवं 32 दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाकर वितरण किया गया। शिविर में एक निःशुक्तजन को व्हीचेयर भी दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नवलीमीना मण्डावी, जनपद सदस्य विजय मण्डावी, सत्कार पटेल, ईश्वर छाटा तथा समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सिनीवाली गोयल, एडीईओ बेजुराम सुकदेव सहित समाज कल्याण एवं जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।