तहसीलदार प्रकाश साहू का जिला पत्रकार परिवार ने कोरोना वारियर मोमेंटो देकर किया सम्मानित

तहसीलदार प्रकाश साहू का जिला पत्रकार परिवार ने कोरोना वारियर मोमेंटो देकर किया सम्मानित..
सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
जांजगीर चांपा जिला पत्रकार परिवार लगातार कोरोना वारियर्स का सम्मान कर रहा है आज इसी कड़ी में पत्रकार मनोज यादव की स्मृति में जिला पत्रकार परिवार द्वारा तहसीलदार प्रकाश साहू को मोमेंटो सौप कर कोरोना वारियर्स के रुप में सम्मान किया,,,,
वैष्विक महामारी कोरोना की शुरुवाती दौर से लेकर वैक्सिन के आने तक लोगो को कोरोना से बचाने और व्यवस्थित रखने के लिए जिले के अधिकारी कर्मचारियो ने विशेष योगदान दिया,,,,और प्रवासी मजदूरों के बीच पहुंच कर अपनी जान जोखिम में डाल कर उन मजदूरों के खाने पीने और रहने के लिए पर्याप्त इंतजाम कराया ,,,साथ ही लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में अपना विशेष योगदान दिया,,,,जिसके परिणाम स्वरुप जिला में कोरोना पर नियंत्रण में काम किया,,,,,वैष्विक महामारी में अपने परिवार की चिंता किए बिना लोगो के हित में काम करने वाले योद्धाओ का जिला प्रेस परिवार ने सम्मान करने की योजना बनाई और जिला के प्रमुख अधिकारियों के माध्यम से उनके निर्देश पर काम करने कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया ,,,,,,जिला प्रेस परिवार के सदस्यो ने तहसीलदार प्रकाश साहू को मोमेंटो भेट किया,,,,इसमें प्रेस परिवार की ओर से पंकज नायक, डॉ कोमल शुक्ला, पवन शर्मा, केशव मूर्ति सिंह, अभिषेक शुक्ला, संजय राठौर प्रकाश शर्मा,प्रशांत सिंह,संजय यादव, हरीश राठौर, हेमंत पटेल,दुर्गेश यादव,जितेंद्र ,मनीष चंद्रा,लख्खू शामिल रहे।