खास खबरछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : किराएदार महिला को जान से मारने की कोशिश…टंगिया लेकर पहुंचा युवक, Chhattisgarh: An attempt to kill a tenant woman’s life … A young man arrived with a tangia

छत्तीसगढ़ / बिलासपुर में युवक ने पड़ोस में किराये से रहने वाली विधवा महिला के घर में घुसकर टंगिया से हमला कर मारने का प्रयास किया । महिला चिल्लाती हुई भागी तो शोर सुनकर मकान मालकिन पहुंची और बीच बचाव कर युवक को बाहर भगाया । युवक ने पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की भी धमकी दी । इसके चलते महिला ने एक दिन बाद FIR दर्ज कराई । महिला के रिश्तेदारों के घर आने से युवक नाराज था । जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइंस क्षेत्र के तालापारा में रनिया यादव किराये से सुख बाई के मकान में रहती हैं । वह विधवा हैं और अकेले ही रहती हैं । रनिया ने पुलिस को बताया कि वह 2 फरवरी की दोपहर करीब 12 बजे बाथरूम में नहा रही थीं । आरोप है कि इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला लड़का ठाकुर पाटले हाथ में टंगिया लिए घर में घुस आया। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे रिश्तेदार यहां क्यों आते हैं । फिर अपनी बहन और परिवार वालों से सलाह लेने के बाद FIR  दर्ज कराने थाने पहुंची ।

Related Articles

Back to top button