छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लोक निर्माण विभाग में ई.पंजीयन प्रारंभ: E. Registration started in Public Works Department

दुर्ग। लोक निर्माण विभाग संभाग दुर्ग के द्वारा नि:शुल्क ई.पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।जिसके तहत अनुसूचित जाति क्षेत्रों के लिए 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं एवं सामान्य क्षेत्रों के लिए स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निविदाओं के माध्यम से एक बार में  20 लाख रुपए तक तथा 1 साल में 50लाख रूपए तक का कार्य आवंटित किया जाना है। उन्होंने बताया कि ई.पंजीयन प्रणाली के तहत विकासखंडवारए नगर पालिकाए  नगर निगम क्षेत्रवार पंजीयन किया जाएगा। जिसके तहत पंजीकृत बेरोजगार अपने.अपने विकासखंडवारए नगर पालिका, नगर निगम क्षेत्रवार स्वीकृति कार्यों के लिए आमंत्रित निविदा में भाग ले सकते हैं । यह पंजीयन प्रणाली के तहत राशि 20 लाख रुपए तक की निविदा लोक निर्माण विभाग संभागीय कार्यालय दुर्ग द्वारा आमंत्रित की जाएगी । ई.पंजीयन के लिए निम्नानुसार प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी। जिसमें शैक्षणिक योग्यता स्नातक ;सामान्य क्षेत्र या हायर सेकेंडरी ;अनुसूचित जाति क्षेत्रद्ध  उतीर्ण प्रमाण पत्र एतहसील कार्यालय द्वारा जारी छत्तीसग? स्थानीय निवासी प्रमाण पत्रए पेन नंबरए जीएसटी नंबरए विद्युत सुरक्षा लाइसेंस;एध्बी वर्गद्ध घोषणा पत्र ए दो नग फोटोग्राफए बैंक स्टेटमेंटए बैंक अनापत्ति प्रमाण पत्रए  वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा ई.पंजीयन का कार्य जिला दुर्ग के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा के द्वारा किया जा रहा है। रोजगार कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा 28 फरवरी तक निर्धारित की गई है।

Related Articles

Back to top button