सांसद विजय बघेल ने केंद्र सरकार के बजट को स्वागत योग्य बताया: MP Vijay Baghel described the Union Government’s budget as welcome
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने केंद्र सरकार के बजट की जमकर तारीफ के साथ इसे स्वागत योग्य बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की नीति और बजट से पूरा देश खुशहाली की ओर बढ़ रहा है। युवा वर्ग अब नौकरी के लिए भटकने के बजाय खेती किसानी से जुड़ रहा है और खेती किसानी में ही प्रगति करते हुए देश को भी आर्थिक तौर पर संपन्न बना रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति ही है कि छत्तीसगढ़ में धान दलहनए तिलहनएके साथ आज कई तरह की फसलें ली जाने लगी है। किसान संपन्न हो रहा है।
उन्होंने कहा कि बजट में जिस तरह से सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया हैए कमजोर वर्ग के लोगों के लिए योजना बनाई गई है उसे देखकर लगता है कि केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तमाम विशेषज्ञों की सलाह लेकर कड़ी मेहनत के साथ यह बजट तैयार किया है। बजट 2021.22 को संसद में पेश किए जाने के बाद इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित किया हैए लेकिन भारत ने कोविड के खिलाफ इस जंग को जीता लिया है। इसके साथ ही भारत गरीबी के खिलाफ जारी अपनी जंग और देश की समृद्धि की दिशा में प्रगतिशील तरीके से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह सब देख रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में खेती.किसानी को अधिक महत्व दिया जाने लगा है। इसमें रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। गांव गांव से पलायन रुक रहा है।यह सब केंद्र सरकार की नई नीति की वजह से हो रहा है।