छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जोन आयुक्त पाठक भिलाई निगम से हुए भार मुक्त: Zone commissioner Pathak relieved from Bhilai Corporation

वसीम खान को मदर टैरेसा नगर में प्रभारी सहायक अभियंता का मिला प्रभार
भिलाई। जोन आयुक्त महेंद्र पाठक जोन क्रमांक 5 में कार्यरत थे जिनका स्थानांतरण रायपुर निगम में होने पर उन्हें 2 फरवरी दिन मंगलवार को भिलाई निगम से भार मुक्त कर दिया गया है! वही उप अभियंता वसीम खान को जोन क्रमांक & मदर टैरेसा नगर में प्रभारी सहायक अभियंता की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है! उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के आदेश 2& जनवरी 2021 के द्वारा महेंद्र पाठक जोन आयुक्त नगर पालिक निगम, भिलाई को प्रशासनिक दृष्टिकोण से समान सामथ्र्य सेवा शर्तों एवं निबंधनों के अधीन अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत जोन आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर में तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया गया है! शासन के आदेश के परिपालन में महेंद्र पाठक को भिलाई निगम से भार मुक्त कर दिया गया है! इसका आदेश निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जारी कर दिया है! वही निगमायुक्त ने एक आदेश और जारी किया गया है, जिसके मुताबिक मो. वसीम खान उप अभियंता जोन क्रमांक 5 को उनके वर्तमान दायित्व के साथ-साथ प्रशासकीय व्यवस्था के अंतर्गत जोन क्रमांक & मदर टैरेसा नगर में प्रभारी सहायक अभियंता का प्रभार सौंपा गया है!

Related Articles

Back to top button