छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हैवी ट्रांसपोर्ट एसो.के पदाधिकारी और ड्रायवरों का किया गया स्वास्थ परीक्षण: Health test conducted for heavy transport AS officials and drivers

लगाया गया सायकल में लाल रेडियम टेप
भिलाई। सड़क सुरक्षा माह के 17वें दिन स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर के आज अंतिम दिन पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हैवी ट्रांसपोर्ट एसोशियसन भिलाई के पदाधिकारी एवं भारी वाहन चालको का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें स्पर्श हास्पिटल रामनगर के डॉक्टर अनुप दुबे एवं उनकी टीम द्वारा 87 लोगो का परीक्षण किया गया जिसमें पुलिस विभाग के  विश्वास चन्द्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी, गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, निरीक्षक डी.पी.पात्रे, यातायात जोन प्रभारी भिलाई-03, सउनि. निर्दोष एक्का एवं यातायात के जवान तथा इन्द्रजीत सिंह एसटीसी,  हरेन्द्र राव, सुखचैन, जसवंत सिंह सैनी, सुरजीत सिंह सोनी, सुखदेव सिंग, लाडी,  प्रभूनाथ बैठा, गोपी आरोरा,  सत्येन्द्र शर्मा, जोगा राव, सीता सिंह, गुरूप्रीत  सिंह, सुनील प्रताप सिंह, प्रदीप रावत, विनोद सिंह,  रोमी सिंग, भजन सिंह तथा चालक/परिचालक में 12 लोगो को चश्मा लगाने हेतु सुझाव दिया गया, 08 बीपी के मरीज पाये गये 05 शुगर शिकायत पायी गई।
इसी प्रकार भिलाई इस्पात संयंत्र में सायकल से आने वाले मजदूरो को रात्रि के समय दुर्घटना से बचाने के लिए कुल-247 सायकल के पीछे लाल कलर का रेडियम स्टीकर लगाया गया ताकि दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको को ऐसे स्थान जहां प्रकाश की उचित व्यवस्था न हो वहां सायकल चालक रेडियम के माध्यम से आसानी से दिख सकें। यह कार्य सड़क सुरक्षा माह के आगामी दिनों में भी किया जायेगा। यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार के रैली एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी कडी में 5 फरवरी को  प्रात: 7 बजे स्थान शहीद पार्क सेक्टर 05 से प्रारंभ कर मुर्गा चौक सेक्टर 01 में समाप्त किया जावेगा जिसमें शहर आम नागरिकों से यह अपील है कि इस जन जागरूकता कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेवे।

Related Articles

Back to top button