एक बारात ऐसी… जिसे देखने गांव वालों की जुट गई भीड़… हर जुबां ने की तारीफ… सबने किया स्वागत

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ जांजगीर चापा- अभी तक आपने ट्रैक्टर, कार, लग्जरी बसों में ही बारात देखी होगी। बैलगाड़ी का जमाना तो लद ही गया है, लेकिन एक बारात ऐसी निकली, जिसे देखने पूरे गांव की भीड़ लग गई। दरअसल, बैलगाड़ी को दुल्हन की तरह सजाकर बारात निकाली गई और बैलगाड़ी कोई नहीं, बल्कि दूल्हा ही चला रहा था।
यही नहीं, छत्तीसगढ़ी में शादी का कार्डछपवाया गया है। कटघरी निवासी रूपेश कीशादी गांव की ही युवती नूतन से तय हुई है।
दुल्हा रूपेश कंवर की खास कोशिश नेउसकी शादी को औरों से जुदा बना दिया है।युवक रूपेश ने अपनी शादी को यादगारबनाने और छग की संस्कृति को आगे बढ़ाने,ऐसी खास तैयारी के साथ शादी करने कामन बनाया। युवक रूपेश छत्तीसगढ़ कीसंस्कृति को आगे बढ़ाने की कोशिश कीतारीफ भी हो रही है और इस शादी की लोगोंके बीच खासी चर्चा भी है। बारात का गांववालों ने स्वागत किया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117