छत्तीसगढ़
पेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु 6 फरवरी को प्रशिक्षण का आयोजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/02/1610722568408.jpg)
पेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु 6 फरवरी को प्रशिक्षण का आयोजन
.
नारायणपुर 03 फरवरी 2021 – जिला कोषालय अधिकारी श्री प्रशांत खापरडे ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर जिला अंतर्गत सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के समयावधि के निराकरण हेतु प्रेंशन प्रकरण तैयार किये जाने एवं प्रकरण तैयार करने के दौरान आने वाली कठिनाईयों एवं आपत्तियों के निराकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 फरवरी 2021 को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा के सभाकक्ष में रखी गयी है। इस बैठक में कार्यालय अंतर्गत पेंशन/स्थापना शाखा प्रभारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराने कहा गया है।