छत्तीसगढ़
उन्नति एपः के माध्यम से रोजगार के अवसरों की मिलेगी जानकारी
उन्नति एपः के माध्यम से रोजगार के अवसरों की मिलेगी जानकारी
नारायणपुर 03 फरवरी 2021 -नीति आायोग द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, एमएसएमई युवा कार्यक्रम मंत्रालय और कारपोरेट सेक्टर के सहयोग से डिजिटल लाईवलीहुड एक्सेस प्लेटफार्म उन्नति विकसित किया गया है। नोलड अधिकारी जिला कौशल विकास प्राधिकरण नारायणपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वेब पोर्टल https://employer. unnati.gov.in
(एचटीटीपीः//इम्प्लायरडॉटउन्नति डॉटजीओव्हीडॉटइन) में नियोक्ता पंजीकृत होकर रोजगार के अवसरों की जानकारी अद्यतन कर सकते हैं एवं योग्य श्रमिकों का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही इस एप https://play.google.com/store/ details/id=nic.goi.unnati/ (एचटीटीपीः//प्लेडॅाटगूगलडॉटकॉ म/स्टोर/डिटेल/आईडीत्रएनआईसीडॉ टजीओआईडॅाट उन्नति/) के माध्यम से इच्छुक श्रमिक पंजीकृत होकर नियोक्ताओं द्वारा साझा किये गये उपयुक्त रोजगार हेतु आवेदन भी कर सकते हैं।