छत्तीसगढ़
जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद मंे सदस्यों की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/02/1610722568408.jpg)
जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद मंे सदस्यों की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी
.
नारायणपुर 03 फरवरी 2021 – खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग जिला नारायणपुर में जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद में महिला एवं पुरूष के एक-एक अनारक्षित सदस्य की नियुक्ति हेतु 15 फरवरी 2021 तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। उक्त पद हेतु आवेदक को अर्थशास्त्र, विधि, वाणिज्य, लेखाकर्म, प्रशासन या लोक कार्य में स्नातक एवं कम से कम दस वर्षाे का अनुभव होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 35 वर्ष से कम एवं 65 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक के विरूद्ध दाण्डिक प्रकरण दर्ज न हो। उक्त पद हेतु जिला नारायणपुर के निवासी को प्राथमिकता दी जावेगी। आवेदन आवेदन का प्रारूप कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) एवं जिले वेबसाईट ूूू ण्दंतंलंदचनतण्हवअण्पद से प्राप्त कर सकते है