छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया चेक का वितरण

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया चेक का वितरण

आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार प्रकरणों में 16 लाख रू. की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

कवर्धा, 03 फरवरी 2021। छत्तीसगढ़ के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज बुधवार को जिले के स्वॉन कक्ष में विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से चार विपत्तिग्रस्त परिवारों को चेक वितरण किया। वन मंत्री ने चेक वितरण करते हुए विपत्तिग्रस्त परिवारों के सदस्यों से कहा कि वह इस चेक को बैंक में जमा कर राशि प्राप्त कर सकते है। चेक वितरण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, एसडीएम श्री विनय सोनी, तहसीलदार श्री मनीष वर्मा, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, पार्षद श्री मोहित महेश्वरी, श्रीमती गंगोत्री योगी, श्री गणेश योगी उपस्थित थे।
राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी) 6-4 के तहत 4 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टोरेट कार्यालय कवर्धा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 प्रकरण मे ग्राम सोनपुरी (रानी) तहसील कवर्धा निवासी भूपेश की तालब में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन रामप्रसाद, ग्राम मजगांव तहसील सहसपुर लोहारा निवासी फिरत पटेल की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन मनटोरा को, तहसील कवर्धा के ग्राम धमकी निवासी संतोष यादव की तालाब मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन आंनद कुमार को एवं तहसील कवर्धा के ग्राम अमलीडीह निवासी टाकेश्वर की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन बोधी पटेल को 4-4 लाख रुपए (कुल 16 लाख रुपए) का चेक प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button