रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने डूमर तराई में कृषि बाजार बनाने हेतु मांगा स्थान राजेंद्र जग्गी तूहर सरकार, Raipur Machinery Merchants Association seeks place to build agriculture market in Doomar Terai Rajendra Jaggi Tauhar government
रायपुर / तूहर द्वार के कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब में आयोजित शिविर में रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी कोषाध्यक्ष पीयूष जेठवा सचिव अनिल दुग्गड, कार्यकारिणी सदस्य पंकज सुराणा एवं अन्य सदस्यों ने आज महापौर एजाज ढेबर जी विधायक कुलदीप जुनेजा जी पार्षद सुरेश चन्नावार जी को अपनी मांगों एवं समस्याओं का पत्र सौंपा जिस पर विशेष रुप से डूमर तराई में रायपुर मशीनरी मर्चेंट के लिए कृषि बाजार बनाने हेतु स्थान की मांग की जिस पर उन्होंने सहमति व्यक्त करते हुए करते हुए जल्द ही इस पर कार्यवाही करने की सहमति दी साथ ही रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने नहर पारा से संजय गांधी चौक तक अधूरे पड़े चौड़ीकरण को पूरा करने की भी मांग रखी जिस पर उन्होंने विचार करने के लिए सहमति दी सभी साथियों ने उन्हें सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी एवं इसी प्रकार के कार्य करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की ।