दुर्ग में राममंदिर निर्माण जागरूकता रैली ,नारीशक्ति प्रकोष्ठ द्वारा किया गया भव्य आयोजन, Ram Mandir Construction Awareness Rally in Durg, grand event organized by Nari Shakti Cell
प्रदेश मीडिया प्रभारी कान्हा तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग / प्रान्तीय अखण्ड ब्राह्मण समाज नारी शक्ति प्रकोष्ठ जिला ईकाई दुर्ग द्वारा राममंदिर निर्माण जागरूकता रैली का दुर्ग में नारीशक्ति प्रकोष्ठ द्वारा भव्य आयोजन व्ही प्रंतिया अखण्ड ब्राह्मण समाज के द्वारा दुर्ग और बिलासपुर रायगढ़ पूरे प्रदेश के कई जिलों में भी रैली निकाला गया , जिसमें समाज के माताएं बहने भगवा रंग का साड़ी पहनकर वह भगवा कलर के झंडे लेकर रैली निकाले थे वहीं भगवान श्री राम की आरती कर लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया इससे पूरे प्रदेश में हर्ष का माहौल है यही नहीं लोगों में राम मंदिर को बनने के लिए बड़ी खुशी देखने के लिए मिल रहा है भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर राममंदिर निर्माण में अशंदान व सहयोग हेतु, न्यूआदर्श नगर से महराजा चौक, दुर्ग से पोटिया चौक तक रैली का आयोजन किया गया।अन्त में महाआरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर प्रदेश महासचिव ना.प्रकोष्ठ ममता तिवारी, प्रदेश संगठन सचिव नारी प्रकोष्ठ भारती तिवारी,संरक्षक संगीता उपाध्याय, जिलाध्यक्ष आशा शुक्ला,सचिव श्वेता शुक्ला के नेतृत्व में व पं.अजय शुक्ला प्रदेशाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के विशेष सहयोग से,भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर राममंदिर निर्माण में अशंदान व सहयोग हेतु, न्यूआदर्श नगर से महराजा चौक, से पोटिया चौक तक रैली का आयोजन किया गया।अन्त में महाआरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपाध्यक्ष इंदु दुबे, जिलाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ आरती शुक्ला,सह संयोजक रत्ना शर्मा, सविता शर्मा, संध्या तिवारी, अनिता पाण्डेय, रीता शर्मा, रानी उपाध्याय, विद्या पाण्डेय,अहिल्या शर्मा,आरती शर्मा, प्रचार सचिव निहारिका शर्मा, व सभी नारीप्रकोष्ठ के सम्मानित सदस्य उपस्थित थे। साथ ही वार्ड पार्षद व मनोज मिश्रा के साथ लगभग 150लोगों की उपस्थित महत्वपूर्ण थी। अन्त में नारीप्रकोष्ठ द्वारा प्रसाद के रुप में सभी उपस्थिति जनों को खिचड़ी का वितरण कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी एवं प्रदेश संयोजक संजय शुक्ला ने संगठन की ओर से सभी को सराहनीय कार्य हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी हैं ।