खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बाबा शेख अब्दुल वाहिद चिश्ती का उर्स पाक 11 से, Baba Sheikh Abdul Wahid Chishti’s Urs from Pak 11

भिलाई  / हजरत हाजी बाबा शेख अब्दुल वाहिद कलीमी कलंदरी चिश्ती भिलाई का पहला सालाना उर्स मुबारक का आयोजन 11 फरवरी से 13 फरवरी तक आस्ताना शरीफ इतवारी बाजार धमतरी में मनाया जाएगा. उर्स कार्यक्रम में सूफी सैय्यद मोहम्मद गुलाम जिलानी कत्ताल साहब किब्ला (अजमेर शरीफ), सरकार सैय्यद अहमद जिलानी साहब किब्ला ( हुसैन बाबा किब्ला गढ़चिरौली महाराष्ट्र), सैय्यद नैय्यर अशरफ अशरफी जिलानी साहब ( उत्तरप्रदेश), सैय्यद आलम गीर अशरफ अशरफी जिलानी साहब (उत्तर प्रदेश ) शामिल होंगे. 11 फरवरी परचम कुशाई (बाद नमाज मगरीब), तकरीर का प्रोग्राम (बाद नमाज इशा) का आयोजन किया जाएगा. 12 फरवरी को शाही संदल (दोपहर तीन बजे) व  महफिले शमा  (बाद नमाजे इशा) का प्रोग्राम होगा. वहीं 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे से आम लंगर का आयोजन रखा गया है. इसी दिन खुशबू (शाम 4 बजे), फातिहा कुल  शरीफ (6.30 बजे) किया जाएगा. पीरजादा शेख अकरम चिश्ती भिलाई व मोहम्मद अताऊर रजा (धमतरी ) ने बताया कि हजरत हाजी बाबा शेख अब्दुल वाहिद कलीमी कलंदरी चिश्ती (भिलाई) का पहला सालाना उर्स मुबारक धमतरी में होगा.यह उर्स मुबारक  स्वयं के खर्च पर किया जा रहा है. आपसे गुजारिश है कि आप किसी प्रकार की ईमदाद न करें। शेख अकरम चिश्ती ने पहला सालाना उर्स मुबारक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की ।

Related Articles

Back to top button