खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए चंदूलाल ने किया था लोगों को आंदोलित-कुरैशी, Chandulal had mobilized people for the creation of Chhattisgarh state – Qureshi

भिलाई  / पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर के 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सूपेला चौक और इंटक यूनियन ऑफिस में स्थापित चंदूलाल चंद्राकर की प्रतिमा में शहर जिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमति तुलसी साहू, भजन सिंह निरकारी ने माल्यार्पण कर 2 मिनट की मौन श्रद्धाजंलि अर्पित किया। कुरैशी ने उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर ने सन् 1992 में छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का संकल्प लिया और छत्तीसगढ़ के समूचे जिलों में जिले एवं ब्लाक स्तर पर बैठक लिए और सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के लोगों को छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के लिए आंदोलित कर दिया 5 अक्टूबर 1993 को जब छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के लिए स्वेच्छ से छत्तीसगढ में एक दिन के बंद के लिए आहव्हान किया तो शहर से लेकर गांव-गांव में छोटा से छोटा पान ठेला भी बंद रखा। यह स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर के प्रति लोगों का समर्पण कि भावना थी 1993 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में घोषणा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनी तो हम छत्तीसगढ़ राज्य बनाएगे, उसी आधार पर 1993 मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री बने और घोषणा पत्र के मुताबिक अप्रैल 1994 को भोपाल विधानसभा में सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का प्रस्ताव पास किया। चंदूलाल चंद्राकर कि ही देन थी इसे देश एवं मध्यप्रदेश के हर दल के राजनैतिक बुजुर्ग जानता है। कार्यक्रम में समयलाल साहूू, रामाविश्व कर्मा, मोहनलाल गुप्ता, राजेश शर्मा, राजेन्द्र अपाले, आर.एस. शर्मा, विजय गुप्ता, मेरिक सिंह,दुर्गाप्रसाद साहू, नरेश सागरवंशी, अरूण सिंह, सीजू एंथोनी, बद्रीनाथ बघेल, बलदाउ स्माईल खान, जी याकूब, कोटेश्वर राव, वाई.के. सिंग, लाडराम सिंह, मो. खान, ईश्वरी बडानी, नितिन कश्यप,मोहन रामटेके, लक्ष्मीपति, सियाराम, मिथिला पाण्डेय, मोहन रामटेके,बलेश्वर टाकुर, एस.पी. मेदल, देवनाथ मिश्रा, संजीव चक्रवर्ती, राजेश साहू, आनंद डोगरे, आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button