छत्तीसगढ़

दो थाना प्रभारी लाइन अटैच मंडावी की कोतवाली वापसी

दो थाना प्रभारी लाइन अटैच मंडावी की कोतवाली वापसी
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो जांजगीर
जांजगीर जिले के पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ है। तीन निरीक्षक तीन उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। सिटी कोतवाली प्रभारी व हसौद थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है। इसी तरह बलौदा थाना प्रभारी को सिटी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। सिटी कोतवाली में पदस्थ एएसआई आर पी बघेल द्वारा कोटा में जल्दी चालान पेश करने के बदले वाहन मालिक से रिश्वत लेने के मामले ने तूल पकड़ा। वायरल वीडियो में ए एस आई कहा है कि ऊपर 60 प्रतिशत देना पड़ता है जिसमें एसपी ए एस पी एसडीओपी सबका हिस्सा रहता है। चालान पास करने उपसंचालक अभियोजन को भी हिस्सा देने की बात वीडियो में कही गई है। मामले में आइजी के हस्तक्षेप के बाद सिटी कोतवाली सहित अन्य थानों में भी प्रभारियों का प्रभार बदला गया है। जारी सूची के अनुसार सिटी कोतवाली निरीक्षक लखेस केवट व हसौद थाना प्रभारी एम एम मिंज को लाइन अटैच किया गया है। जबकि बलौदा थाना प्रभारी विनोद मंडावी को सिटी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह नायला चौकी प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे को बलौदा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वही रक्षित केंद्र में अटैच सीपी कवर को नायला चौकी व थाना अकलतरा में पदस्थ एसआई पुष्पराज साहू को थाना हसौद की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button