छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्रमिक नेता पर हमला करने वाले पुलिस की हिरासत में

सीटू के ठेका प्रकोष्ठ के महासचिव योगेश कुमार सोनी पर 7 मई को चाकू से हमला करने आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने धर दबोचा

भिलाई. बीएसपी के ठेका श्रमिकों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे सीटू के ठेका प्रकोष्ठ के महासचिव योगेश कुमार सोनी पर 7 मई को चाकू से हमला करने आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार सुधांशु खंडेलवाल समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है । दोपहर बाद पुलिस ने पत्रकारवार्ता लेकर आरोपियों के नाम और पहचान उजाकर की। साथ ही साजिश को अंजाम देने वालों को बेनकाब कर दिया ।

श्रमिक पर हमले की खबर के बाद छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, स्पेशल टीम गठित करने के निर्देश दिए, टीम ने संभावित सभी पहलुओ पर बारिकी से नजर बनाये रखी, घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज से कुछ संदेहियो के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी, जानकारी के आधार पर टीम के द्वारा संदेही सेमुअल और अक्की उर्फ़ नागर्जुन को विरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गयी, पूछताछ के दौरान दोनों ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, नागर्जुन ने बताया कि बेन्जामिन के द्वारा योगेश सोनी को मारने के लिए गोविन्द साहू के कहने पर हमलोगों को कहा गोविन्द साहू  सुधांशु ब्रदर्स के मालिक सुधांशु खंडेलवाल का सुपरवाइजर है वो योगेश सोनी से बहुत परेशान था इसलिए हमलोगों से योगेश सोनी के ऊपर हमला करवाया, मजदूर यूनियन नेता योगेश सोनी को सद्यंत्र रच कर जान लेवा हमला करवाने वेअला ठेकेदार सुधांशु खंडेलवाल, उसका सुपरवाइजर गोविन्द साहू, षड्यंत्रकारी (के बेन्जामिन) फरार, हमलावर आर सेमुअल, नागर्जुन उर्फ़ अक्की, वाय नागराज उर्फ़ नागु, चीकू हियाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया, घटना में इस्तमाल  की गयी मोटर साईकल क्रमांक- CG04-LJ-7919, CG07-ZR-0584 एवं XUV कार क्रमांक-CG04-MN-6825 तथा हथियार आरोपियों के निशानदेही पर जप्त किया गया, फरार आरोपी के बेन्जामिन की गिरफ़्तारी हेतु हर सम्भव प्रयास जारी है, मामले में गिरफ्तार आरोपी सेमुअल एवं फरार आरोपी बेन्जामिन पूर्व में हत्या के आरोपी एवं गोविन्द साहू, नागर्जुन उर्फ़ अक्की हत्या के प्रयास के मामले में सजायाब है !

ड्यूटी जाते समय बनाया था निशाना

7 मई को बीएसपी यूनियन के नेता सोनी ड्यूटी जाने के लिए घर से निकले थे। इसी बीच रिसाली पेट्रोल पंप के पास उन पर जानलेवा हमला आरोपियों ने कर दिया। घायल यूनियन नेता ने पुलिस को बताया था कि उन्हें ठेकेदारों पर शक है । लगातार ठेकेदार एक साथ उन पर आंदोलन को बंद करने का दबाव बना रहे थे ।

किया था बोरिया गेट का घेराव

हमले के बाद आक्रोशित बीएसपी यूनियन सीटू के सदस्यों ने 8 मई को बीएसपी के बोरिया गेट का घेराव किया था। बता दें कि हमले के बाद घायल सोनी को बीएसपी के मेन मेडिकल पोस्ट से एंबुलेंस के जरिए सेक्टर-9 हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। जहां सीटू के तमाम नेता पहुंचे। बीएसपी में नियमित कर्मचारी होने के बाद भी सोनी लगातार मजदूरों के हक में संघर्ष कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button