स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन
राकेश जसपाल की कलम से,, भिलाई 3–मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भिलाई तीन बाजार चौक में स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर
जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया,उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर जी का अहम योगदान रहा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए आंदोलन किया बैठक ली और व्यापक जन जागृति का निर्माण किया भिलाई के औद्योगिक विकास में भी उनकी अहम भूमिका रही खेल और पत्रकार के रूप में उन्होंने दुनिया का कोना-कोना देखा वह देश के शीर्षस्थ पत्रकारों में शामिल थे लेकिन कभी इसका अहंकार नहीं किया मुख्यमंत्री ने कहा कि गोधन न्याय योजना के माध्यम से किसानों को अतिरिक्त आय अर्जित हो रही है पहले किसान धान बेचकर मोटरसाइकिल खरीदते थे अब किसान गोबर बेचकर मोटरसाइकिल खरीदते हैं इस मौके पर पीएचई मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर जी का छत्तीसगढ़ की राजनीति में अहम योगदान है उनका छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में अहम योगदान रहा स्वर्गीय मिनी माता जी के साथ में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अतुलनीय योगदान दिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुमित बघेल, अशोक डोंगरे, निर्मल कोसरे, सेवादल जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नरसिम्हा, महिला जिला अध्यक्ष ममता सोनी, अहिवारा ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष रामपाल नाविक,डी बाला रेड्डी,
धर्मदास अनुरागी, टीकम साहू, एवं सेवा दल के कार्यकर्ता और भिलाई वासी शामिल थे