ग्राम ढाबा मंडाई महोत्सव में हुई माँ भारती की हुई विशेष आरती

छत्तीसगढ़ बेरला /भिम्भौरी:- सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों छेरछेरा पुन्नी के पश्चात् मंडाई महोत्सव का विभिन्न क्षेत्रों में भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत बीते शनिवार को ग्राम ढाबा (भिम्भौरी) में भी भव्य मंडाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा जिला विधायक माननीय आशीष छाबड़ा जी कार्यक्रम में शामिल हुए जिनका स्वागत ग्राम वासियों के द्वारा आतीशबाजी एवं पारम्पारिक गड़वा बाजा के माध्यम से किया गया | मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की तैलचित्र की पूजा अर्चना के साथ हुई तथा माँ भारती की विशेष आरती का गायन ‘सुग्घर साहित्य समिति बेरला अध्यक्ष कवि श्री नारायण प्रसाद वर्मा चंदन’ के द्वारा किया गया जिसने लोगों का मन मोह लिया | कार्यक्रम में विधायक जी के साथ मंचाशीन अतिथि के रूप में ज. पं. अध्यक्ष श्रीमती हिरा वर्मा, ज.पं.उपाध्यक्ष नवाज महोम्मद मुंशी खान, ज. पं. सदस्य पूजा टिकरिहा, ग्रामपं. ढाबा सरपंच श्रीमती संगीतादेवानंद नायक जी का भी पुष्प हार्दिक से स्वागत किया गया | कार्यक्रम में विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी के कर कमलो से शिव मंदिर के पास पचरी निर्माण कार्य 2.60 लाख,सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य 1.50 लाख,सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 02 लाख,नदी के पास चबूतरा निर्माण कार्य 01 लाख रुपये का फीता काट लोकर्पण किये साथ ही सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य 03 लाख एव नाली निर्माण कार्य 1.50 लाख रुपये का नारियल तोड़ कर भूमिपूजन भी किया गया |
साथ ही विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने माता शीतला मंदिर के समीप ज्योति कक्ष निर्माण कार्य हेतु 02 लाख रुपये की घोषणा किये एव श्री कलानाथ यादव एव साथी की के द्वारा वेशभूषा की मांग पर विधायक जी ने जनसम्पर्क निधि से 05 हजार रुपये देने की घोषणा कर ग्राम पंचायत ढाबा को लगभग 23 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगात प्रदान की | साथ ही ग्राम ढाबा के छात्रा कु.विभा यादव कक्षा 8वी,कु.धात्री निषाद कक्षा 8वी एव कु.मंजू निषाद कक्षा 8 वी को प्रस्त्ति पत्र से सम्मानित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना समेत आशीर्वाद प्रदान किया गया |