छत्तीसगढ़

विधायक शिशुपाल शोरी ने अपने निवास में शा.उ.मा.वि. पटौद के बाल वैज्ञानिक को शुभकामना पत्र भेेंट कर अपने हाथों से मिठाई खिलायी

विधायक शिशुपाल शोरी ने अपने निवास में शा.उ.मा.वि. पटौद के बाल वैज्ञानिक को शुभकामना पत्र भेेंट कर अपने हाथों से मिठाई खिलायी

कांकेर। छ.ग. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर द्वारा आयोजित 28वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अन्तर्गत राज्य स्तरीय वर्चुअल आयोजन में जिला उ.ब. कांकेर वि.ख. कांकेर के शास. उ.मा.वि. पटौद से बाल वैज्ञानिक कु. आकांक्षा साहू एवं कु. लीसा साहू सीनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट प्रदर्शन हेतु स्थान बनाया है। इसी तरह जूनियर वर्ग मेें शास.उ.मा.वि. पटौद से ही बाल वैज्ञानिक रोहन कुमार मरकाम, कु. खुशबू साहू एवं कु. भूमिका निषाद द्वारा राज्य स्तर पर अपनी सहभागिता प्रदान की गई। प्रोजेक्ट कार्य हेतु संस्था की शिक्षिका श्रीमती प्रमिला साव व्याख्याता रसायन शास्त्र के मार्ग दर्शन में पूर्ण किया गया है।
संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी ने छात्र/छात्रों को अपने निवास में आमंत्रित कर उन्हें शुभकामना पत्र भेेंट कर अपने हाथों से मिठाई खिलाया तथा शिक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिखर को प्राप्त करने एवं अपने माता-पिता, विद्यालय तथा जिला का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button