छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई-ईपिक किया लंाच: Launched on the occasion of National Voters’ Day
दुर्ग । भारत निर्वाचन आयोग 25 जनवरी को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई-ईपिक लंाच किया गया है। ”ई-वोटर कार्ड हुआ डिजिटलÓÓ एवं ”क्लिक पर ईपिकÓÓ थीम को आयोग द्वारा जागरूकता अभियान के लिए चुना गया है। 01 फरवरी 2021 से मतदाता जिनका मोबाईल नंबर पूर्व से प्रविष्ट है वे ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। शेष मतदाता जिनका मोबाईल नंबर उपलब्ध नहीं है, उन्हें ई-केवाईसी करना होगा। डाउनलोड हेतु आवश्यक जानकारी है। ई-मतदाता पहचान पत्र- ई-ईपिक डिजिटल वोटर कार्ड जिसे मोबाईल/मेल या किसी भी डिजिटल प्लेटफार्म जैसे डिजिलाकर में सुरक्षित रखा जा सकता है। पीवीसी ईपिक के साथ अब मतदाता डिजिटल कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है। ई-ईपिक पीडीएफ को मतदाता स्वयं प्रींट कर सकते हैं और सेल्फ लेमिनेट कर सकते है।