छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गणतंत्र दिवस पर देश को छात्रों का नमन: Students pay tribute to the nation on Republic Day

भिलाई।डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूलएसेक्टर 2 में 72 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन कोरोना महामारी के नियमों एवं सावधानियों को ध्यान में रखते हुए पूरे हर्षोल्लास एवं देश प्रेम के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की स्कूल संचालिका श्रीमती प्रियंका शुक्ला द्वारा गर्व के साथ ध्वजारोहण कर सभी के साथ राष्ट्र गीत गाया गया एवं देश को नमन कर इस राष्ट्रीय पर्व की ऊर्जा वायु में बिखेरी गई।  इस ऊर्जावान वातावरण में प्रधानाध्यापिका ने देश के प्रति अपने उद्गार व स्वप्न को प्रकट किया एवं सभी आगंतुकों को हार्दिक बधाई व श्रेष्ठ स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी छात्रों को संदेश दिया गया कि हमारे महान देशभक्तों की तरह ही आपको भी अपने चरित्र का निर्माण करना है व उनके पद चिन्हों पर चलते हुए नवीन आयाम स्थापित करने हैं। हम सभी को अपने हिस्से का कर्तव्य वहन करते हुए देश का नवीश किंतु सशक्त निर्माण करना है।
विद्यालय के सह पाठयक्रम गतिविधि विभाग द्वारा छात्रों की सहभागिता भी दर्ज कराई गई एवं सभी प्रकाश पुंजों ने सावधानी व हिम्मत के साथ अपने देश प्रेम को कविताओं, गीतों, भाषणों व नृत्य द्वारा व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button