छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रोपेन प्लांट ने हासिल की शून्य दुर्घटना का लक्ष्य-जीएम नदीम खान: Propane plant achieved zero accident target – GM Nadeem mine

भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रोपेन स्टोरेज एण्ड डिस्ट्रीब्यूशन प्लांट में विगत 18 जनवरी, से 23 जनवरी, 2021 तक ‘सुरक्षा जागरूकता सप्ताहÓ का आयोजन किया गया। मोहम्मद नदीम खान महाप्रबंधक ऑक्सीजन प्लांट-2 आज सम्पन्न समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे।  दिने श चंद मिश्रा सहायक महाप्रबंधक सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग आयोजन में बतौर वि िशष्ट अतिथि शामिल हुए। एम बी सिंह उप प्रबंधक प्रोपेन संयंत्र ने आयोजन की अध्यक्षता की। आयोजन में विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्री पुरूषोत्तम दास सुंदरानी, वरिष्ठ प्रबंधक भी मंचस्थ थे। इस अवसर पर अतिथियों एवं कार्मिकों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह में विभागीय सुरक्षा अधिकारी पुरूषोत्तम दास सुंदरानी, वरिष्ठ प्रबंधक ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सप्ताह के दौरान सुरक्षा संबंधी आयोजनों पर प्रकाश डाला। विभाग में सुरक्षा संबंधी उपायों के क्रियान्वयन के आंकड़े भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में पुरूषोत्तम दास सुंदरानी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभागीय कार्मिक तथा ठेका श्रमिक भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button