छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पहंडोर के शिक्षा सारथियों का हुआ सम्मान: Ahiwara city president Durga Gajbe is strengthening the Congress under the guidance of Rudra Kumar

दुर्ग। कोरोना संक्रमण काल के दौरान अगस्त 2019 से निरंतर पूर्व माध्यमिक शाला पहंडोर में पढ़ई तुँहर दुआर के अंतर्गत मोहल्ला क्लास का संचालन करने वाले यमन कुमार मढ़रिया, कुमारी शिवांगी शर्मा, कुमारी दिव्या मढ़रिया एवं कुमारी मीनाक्षी वर्मा को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पहंडोर के शाला प्रबंध समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, नारियल एवं नगद राशि देकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया । शिक्षा सारथियों द्वारा बच्चों को निस्वार्थ भाव से शिक्षा प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत पहंडोर के सरपंच पुरुषोत्तम मढ़रिया, प्राचार्य के.के.आडिल, प्रधान पाठक लक्ष्मण कुमार देवांगन एवं समस्त शिक्षकों तथा अतिथियों ने  सराहना करते हुए  उनके उज्जवल भविष्य की  कामना की तथा आगे भी सेवा भावना को जारी रखनी की उम्मीद जताई ।
ज्ञात हो कि पूर्व माध्यमिक शाला पहंडोर में ग्राम पहंडोर एवं महकाखुर्द के विद्यार्थी अध्ययन करने आते हैं, बच्चों की पढ़ाई कम से कम बाधित हो इसे ध्यान में रखकर पहंडोर में मोहल्ला क्लास के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं जिसे शिक्षा सारथी संचालित कर रहे हैं तथा महकाखुर्द में एक केंद्र जिसे शिक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय और शिक्षिका श्रीमती ममता साहू निरंतर संचालित कर रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button