खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बजट केवल तुष्टीकरण का है: Budget is for appeasement only

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण ने आज जो बजट पेश कि है केवल तुष्टीकरण की नीति अपनाकर आत्मनिर्भर भारत पैकेज के नाम पर जो आंक?े पेश किये गये है इसका कही पर भी खुलासा नहीं किया गया हैे बजट से स्पष्ट नहीं होता है देश के कितने शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सा सुविधाओं के लिए कितने डॉक्टरों का प्रावधान होगा और व्यवस्था कहां से होगी। किसानों के सिंचाई की सुविधा के लिए कितने डेम कहां.कहां बनाये जायेंगे। इसी तरह आज 68 दिन किसानों को आंदोलन करते होगया जिसमें लगभग 75 किसान शहीद हो गये लेकिन किसानों के मांगों का उल्लेख तक नहीं किया गया।
5 राज्यों का चुनाव को मद्देनजर रखते हुए नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट 1ण्03 लाख करोड रूपए खर्च करने का प्रावधान देश में ब?ती शिक्षित बेरोजगार महिलाओं कि आबादी को देखकर रोजगार एवं व्यवसाय का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है स्वामीनाथन रिर्पोट के मुताबिक किसानो को अपने उत्पादन का डबल मुल्य मिलने कि बात। कोरोना लॉकडाउन से देश के कई हजार छोटे ब?े उद्योग बंद हो गये कई लाख श्रमिक बेरोजगार हो गये आज भी लाखों श्रमिक स?को पर घूम रहे है इनकी जीवकाउपार्जन की व्यवस्था कैसे होगी यह बजट में व्यवस्था नहीं रखा गया है तो इससे आत्मनिर्भर भारत कैसे बनेगा।

Related Articles

Back to top button