शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करने ई-पंजीयन की सुविधा: E-registration facility to provide employment to educated unemployed
दुर्ग। लोक निर्माण विभाग संभाग दुर्ग के द्वारा नि:शुल्क ई-पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसके अनुसार अनुसूचित जाति क्षेत्रों के लिए 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं एवं सामान्य क्षेत्रों के लिए स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निविदाओं के माध्यम से एक बार में बीस लाख रुपए तक तथा एक साल में पचास लाख रूपए तक का कार्य आवंटित किया जाना है। उन्होंने बताया कि ई-पंजीयन प्रणाली के तहत् विकासखण्डवार/नगर पालिका/नगर निगम क्षेत्रवार पंजीयन किया जाएगा। जिसके तहत पंजीकृत बेरोजगार अपने-अपने विकासखण्डवार/नगर पालिका/नगर निगम क्षेत्रवार स्वीकृत कार्यों के लिए आमंत्रित निविदा में भाग ले सकते हैं । ई-पंजीयन प्रणाली के तहत् राशि बीस लाख रुपए तक की निविदा लोक निर्माण विभाग संभागीय कार्यालय दुर्ग द्वारा आमंत्रित की जाएगी। ई-पंजीयन के लिए निम्नानुसार प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी जिसमें शैक्षणिक योग्यता स्नातक (सामान्य क्षेत्र) या हायर सेकेण्ड्री (अनुसूचित जाति क्षेत्र) उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित), तहसील कार्यालय द्वारा जारी छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित), पेन नंबर (स्वप्रमाणित), जी.एस.टी.नंबर (स्वप्रमाणित), घोषणा पत्र, 2 नग फोटोग्राफ्स, बैंक स्टेटमेंट (बैंक एकाउण्ट डिटेल) बैंक अनापत्ति प्रमाण पत्र वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा ई-पंजीयन का कार्य जिला दुर्ग के लिए लोक निर्माण विभाग संभाग, दुर्ग के द्वारा किया जा रहा है। इच्छुक रोजगार 25 फरवरी तक इस कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। विभाग द्वारा 28 फरवरी तक ई-पंजीयन करने हेतु तिथि निर्धारित की गई है।