62 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने कराया ब्ल्डपे्रशर की जांच: Elderly 62-year-old woman gets blood pressure test
दुर्ग! मंगलवार 2 फरवरी को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर बोरसी उत्तर गौठान के पास, सिकोला भाठा हाई स्कूल के पास, नयापारा पंचशील नगर में, तथा वार्ड 31 लंगूरवीर मंदिर वार्ड शनिचारी बाजार में स्वस्थ्य परीक्षण का शिविर लगाया जाएगा। शिविर में 41 प्रकार के लैब टेस्ट की सुविधा के साथ दवा का वितरण नि:शुल्क किया जावेगा, साथ ही शिविर स्थल में श्रमिक कार्ड हेतु आवेदन भी लिया जावेगा। वार्ड निवासियों से अपील है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप गरीब स्लम क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए प्रत्येक वार्डो में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका लाभ अधिक से अधिक अवश्य उठायें । नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज वार्ड 50 बोरसी शिव मंदिर के पास, वार्ड 28 दुर्गा मंच में, वार्ड 60 कातुलबोर्ड में और वार्ड 58 आईएचएसडीपी उरला में स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 62 वर्ष की बुजुर्ग महिला सुहागा बाई सहित 253 लोगों ने नाम दर्ज कराकर 211 लोगों ने नि:शुल्क दवाई लिये। जबकि 51 हितग्राहियों ने ब्लडप्रेशर, शूगर की जांच कराये।