छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अब तक 65 आवेदन का हुआ निराकरण: 65 applications have been resolved so far

लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुलझाने निगम में आयोजित जनदर्शन का लाभ उठा रहे हैं लोग
भिलाई नगर/ निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर सभी जोन कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को तथा निगम मुख्य कार्यालय में प्रथम एवं अंतिम शनिवार को जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है! जनदर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है! अब तक कुल 65 आवेदन का निराकरण किया जा चुका है! प्रत्येक जोन कार्यालय में आयोजित आज के जनदर्शन में कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 26 आवेदन का निराकरण त्वरित रूप से किया जा चुका है! आज के जनदर्शन में मुख्यत: अवैध निर्माण, रोड बाधित निर्माण सामग्री हटाने, नाली को कवर करने, मार्ग निर्माण, राशन कार्ड बनाने, नल विच्छेद करने, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने एवं आवेदन करने, बाजार क्षेत्र की सफाई, पेंशन संबंधित, सड़क किनारे से कब्जा मुक्त कराने, पेयजल की उपलब्धता, पावर पंप सुधार करने, सीवरेज लाइन समस्या, समुदायिक भवन प्रदाय करने, मृत पशु को हटाने, नाली सफाई, नामांतरण संबंधी एवं बोर का संधारण जैसी शिकायतें और समस्या से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए! जनताऔर निगम के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से निगमायुक्त ने जनदर्शन आयोजित करने का फैसला लिया है! जिसके परिपालन में निगम क्षेत्र के प्रत्येक जोन कार्यालय में जनता की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए जनदर्शन लगाया जा रहा है! जोन कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को तथा मुख्य कार्यालय में प्रथम शनिवार एवं अंतिम शनिवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन का समय प्रात: 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है! इस बीच निगम के रहवासी अपनी समस्याओं को लेकर जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं! जनदर्शन में जोन कार्यालय के नोडल अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर निराकरण कर रहे हैं! इसके साथ ही जनदर्शन में निगम के संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित रहते हैं! आज जोन क्रमांक एक नेहरू नगर कार्यालय में कुल 38 आवेदन, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर कार्यालय में 8 आवेदन, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर कार्यालय में 4 आवेदन, जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर कार्यालय में 9 आवेदन तथा सेक्टर 6 में एक आवेदन प्राप्त हुआ!

Related Articles

Back to top button