छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ब्लास्ट फर्नेस विभाग ने जनवरी माह में बनाये नये कीर्तिमान:Blast furnace department made new records in the month of January

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र का ब्लास्ट फर्नेस विभाग ने माह जनवरी, 2021 में टेक्नो-इकोनॉमिक्स में अपना सर्वश्रेष्ठ निष्पादन दर्ज करते हुए जनवरी माह में नया कीर्तिमान दर्ज करने में सफल हुआ है। इसके साथ ही ब्लास्ट फर्नेस-8 बिरादरी ने जनवरी, 2021 में उत्पादन-उत्पादकता के कई नये रिकॉर्ड बनाए।
ब्लास्ट फर्नेस विभाग ने टेक्नो-इकोनॉमिक्स के क्षेत्र में जनवरी में कई दैनिक रिकॉर्ड कायम किए जिसमें प्रमुख रूप से सीडीआई दर व कोक दर शामिल है। बीएसपी की ब्लास्ट फर्नेसों ने माह जनवरी, 2021 को सीडीआई दर का मासिक रिकॉर्ड बनाते हुए हॉट मेटल के उत्पादन में 92 किलोग्राम प्रति टन अधिकतम कोल डस्ट इंजेक्शन दर प्राप्त किया। जोकि पूर्व में अगस्त, 2020 को बनाए गए मासिक रिकॉर्ड 85 किलोग्राम प्रति टन कोल डस्ट इंजेक्शन दर से कहीं अधिक है। इसी प्रकार सभी प्रचालित ब्लास्ट फर्नेस का समग्र कोक दर का मासिक रिकॉर्ड 434 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल है जोकि पूर्व में अगस्त, 2020 को बनाए गए मासिक रिकॉर्ड 437 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल कोक दर से कहीं कम है।
ब्लास्ट फर्नेस-8 ने भी जनवरी माह में बनाया उत्पादन का नया रिकॉर्ड
भिलाई इस्पात संयंत्र का ब्लास्ट फर्नेस-8 माह जनवरी, 2021 में उत्पादन और उत्पादकता दोनों में अपना सर्वश्रेष्ठ निष्पादन दर्ज करते हुए जनवरी माह का एक नया रिकॉर्ड दर्ज करने में सफल हुआ है। इसके अन्तर्गत वर्तमान चुनौतीपूर्ण स्थिति में ब्लास्ट फर्नेस 8 ने जनवरी, 2021 में 2,26,063 टन हॉट मेटल का उत्पादन करके अपना सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन को दर्ज किया, जो कि इससे पूर्व अक्टूबर 2020 में उत्पादित 2,24,403 टन हॉट मेटल का उत्पादन से कहीं अधिक हैं।
उल्लेखनीय है कि ब्लास्ट फर्नेस-8 ने टेक्नो-इकोनॉमिक्स के क्षेत्र में जनवरी, 2021 में सर्वश्रेष्ठ कोक दर 372 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल (टीएचएम) दर्ज किया है, जो इससे पूर्व दिसम्बर, 2020 में दर्ज कोक दर 382 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल से कहीं कम है। इसी प्रकार नई और अत्याधुनिक फर्नेस ने जनवरी, 2021 में हॉट मेटल के उत्पादन में 135 किलोग्राम प्रति टन अधिकतम कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर प्राप्त किया जो इससे पूर्व  दिसम्बर, 2020 में दर्ज किए गए 128 किलोग्राम प्रति टन अधिकतम कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर से कहीं अधिक है। इसी प्रकार ब्लास्ट फर्नेस-8 ने जनवरी, 2021 में सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादकता 2.15 टन प्र्रति क्यूबिक मीटर प्रति दिन प्राप्त कर अपने पिछले सितम्बर, 2020 के दर्ज मासिक उत्पादकता दर 2.12 टन प्र्रति क्यूबिक मीटर प्रति दिन को पीछे छोड़ा। विभागीय प्रबंधन ने जनवरी, 2021 में हॉट मेटल एवं टेक्नो-इकोनॉमिक्स के क्षेत्र में दर्ज इन नये रिकॉर्डों को स्थापित करने में सहयोग प्रदान करने के लिए ब्लास्ट फर्नेस बिरादरी सहित अन्य सहयोगी विभागों के सदस्यों की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button