छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी पहुंचे खैलटूकरी नवधा रामायण में

।। छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी पहुंचे खैलटूकरी नवधा रामायण में ।।

कुंडा

समीपस्थ ग्राम पंचायत खैलटूकरी में श्रीरामचरितमानस का नवधा रामायण ग्रामवासियों के द्वारा श्रद्धा एवं भक्ति पूर्वक आयोजित किया गया है। जिससे ग्राम में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है, साथ ही साथ आसपास के ग्राम के श्री रामचरितमानस टोली नवधा रामायण में भक्ति भाव से गायन वादन एवं व्याख्या कर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं ।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी जी विगत दिनों ग्राम खैलटूकरी में हो रहे नवधा रामायण में पहुंचकर क्षेत्रवासियों के प्रति अपनी लगाव एवं अपना भक्तिमय व्यवहार का उदाहरण पेश किया । उनके साथ नवधा रामायण में गौतम शर्मा, दिनेश कोसरिया पूर्व जनपद सभापति, मन्नू चंद्राकर, रसपाल साहू, राधेलाल भास्कर, मोचन चंद्रवंशी, दुर्गेश चंद्रवंशी, राम कुमार ठाकुर, उत्तरा दिवाकर आदि लोग भी श्री रामचरितमानस का रसपान करने पहुंचे ।।

Related Articles

Back to top button